हिमाचल प्रदेश के कसौली में अवैध निर्माण ढहाने गई असिस्टेंट टाउन प्लानर शैलबाला शर्मा की हत्या के आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद कसौली पुलिस ने आरोपी विजय ठाकुर के बारे में सूचना देने के लिए 1 लाख रुपए के ईनाम का एलान किया था।
शैलबाला टीम के साथ 1 मई को गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान मालिक विजय ठाकुर ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर किए थे। महिला अफसर की गोली लगने से मौत हो गई थी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कसौली में 13 होटलों और रिसॉर्ट्स में अवैध निर्माण को ढहाने के लिए 17 अप्रैल को निर्देश जारी किए थे।
पुलिस के मुताबिक, जिला प्रशासन के अधिकारी अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई कर रहे थे। तभी नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय ने कथित तौर पर हवा में दो राउंड गोलियां दागीं।इस दौरान एक गोली जाकर महिला अफसर शैलबाला को लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। एक मजदूर भी पेट में भी गोली लगने से जख्मी हो गया था।
चश्मदीदों के मुताबिक, विजय ठाकुर ने साइलेंसर लगी रिवॉल्वर से फायरिंग की थी। गोली चलने की कोई आवाज नहीं सुनाई दी थी। विजय रसूखदार परिवार से है। इलाके में उसका दबदबा है। वह बिजली बोर्ड में डायरेक्टर प्रोजेक्ट का पीए है। परिवार के साथ गेस्ट हाउस में रहता है।
इसबीच, आरोपी गेस्ट हाउस मालिक विजय की मां नारायणी देवी ने कहा बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। किसी के उकसाने पर उसने गोली चलाई होगी।सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान हिमाचल सरकार ने बताया कि मृतक शैलबाला के परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को घटना की जांच के आदेश दे दिए। शिमला के कमिश्नर मामले की जांच करेंगे। उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।शैलबाला की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई। गुरुवार को कोर्ट ने कहा कि आप (राज्य सरकार) पहले अवैध निर्माण होने देते हो, जब कोई इसमें अपनी पूरी पूंजी लगा देता हो तो उसे गिराने जाते हो।
हताशा में लोगों को मारे जाने की ऐसी घटनाएं होती हैं।जस्टिस मदन बी लोकुर ने बुधवार को राज्य सरकार को फटकारते हुए कोर्ट ने कहा आदेश लागू करवाने पर अगर अधिकारियों की हत्या होगी तो शायद हम कोई आदेश देना ही बंद कर दें। यह बेहद गंभीर मामला है। हैरानी है कि पुलिस के रहते महिला अफसर की हत्या कर आरोपी फरार हो गया।