Ab Bolega India!

कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस पी. विश्वनाथ शेट्टी पर एक शख्स ने किया चाकू से हमला

कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस पी. विश्वनाथ शेट्टी पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। जस्टिस शेट्टी को यहां के माल्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि हमलावर अपनी शिकायत लेकर लोकायुक्त के दफ्तर आया था, तभी उसने जस्टिस शेट्टी पर तीन बार चाकू से हमला कर दिया।

बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी तेजस शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि जस्टिस शेट्टी ने पिछले साल जनवरी में ही लोकायुक्त का पद संभाला था। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि हमले के बाद सीएम सिद्धारमैया जस्टिस शेट्टी का हालचाल जानने के लिए हॉस्पिटल गए।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने लोकायुक्त दफ्तर के रजिस्टर में वकील के तौर पर एंट्री की, इसके बाद वह अंदर गया।लोकायुक्त पर जानलेवा हमले के चश्मदीद जय अन्ना ने कहा एक शख्स ने जस्टिस शेट्टी के मर्डर की कोशिश की। उसने जज को तीन बार चाकू मारा। इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। थोड़ी देर में ही पूरे ऑफिस में अफरातफरी मच गई।

इस घटना से अंदाजा लगा सकते हैं कि सिद्धारमैया सरकार में उन्हें (लोकायुक्त) को कैसी सुरक्षा दी गई थी? यहां बहुत बदतर हालात हैं।बता दें कि जस्टिस शेट्टी ने जनवरी, 2017 में कर्नाटक के लोकायुक्त का पदभार संभाला था। उनसे पहले जस्टिस वाई भास्कर राव लोकायुक्त थे, लेकिन दिसंबर, 2015 में राव के बेटे पर धांधली के आरोप लगे। इसके बाद उन्हें सरकार और लोगों के दवाब के चलते इस्तीफा देना पड़ा।

Exit mobile version