सांसद हुकुम सिंह की कैराना पर जारी विस्थापित परिवारों की सूची पर हंगामा अभी थमा भी नहीं कि अब कांधला कस्बे से पलायन करने वालों की एक लिस्ट जारी हुई है.उत्तर प्रदेश के कैराना में 346 हिंदू परिवारों के पलायन करने की सूची जारी कर सूबे की राजनीति में भूचाल लाने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद हुकुम सिंह ने अब कांधला कस्बे के 63 परिवारों के पलायन की सूची जारी की है.
लिस्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कैराना में ही नहीं कांधला में बढ़ती गुंडागर्दी, रंगदारी की धमकी, हत्या और लूटपाट की वारदातों से दहशत में 63 हिंदू परिवारों ने पलायन कर दिया है.सांसद हुकुम सिंह ने कांधला से पलायन परिवारों की लिस्ट जारी करते हुये उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता का नतीजा है.
हुकुम सिंह ने कहा कि जानबूझकर सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. कैराना और कांधला में हिन्दू-मुस्लिम समस्या नहीं है. असल में कैराना में अपराधियों का आतंक है. यहां पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल है.लिस्ट में गड़बड़ी पर हुकुम सिंह ने कहा कि प्रशासन ऐसे पीड़ित परिवारों की सूची क्यों नहीं जारी करता. प्रशासन कोई सूची जारी करे तभी तो जवाब दूंगा. विधायक सुरेश राणा नें प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को साम्प्रदायिकता का आरोपी बताया.
कहा कि सपा सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में 450 दंगे कराये हैं और दंगे कराने में गोल्ड मेडलिस्ट है. सांसद ने कहा कि इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी बताया गया है. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जून के अंतिम सप्ताह में कैराना आएंगे. उन्होंने कहा कि 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों में आज तक भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आबादी के अनुपात में लगातार घट रही हिंदुओं की संख्या इस तथ्य को साबित कर रही है.