जस्टिस दीपक मिश्रा (63) देश के 45वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) के तौर पर शपथ लेंगे। इस संबंध में लॉ मिनिस्ट्री ने 8 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया था। जस्टिस मिश्रा सीजेआई जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की जगह लेंगे। जस्टिस खेहर रविवार को रिटायर हो गए। जस्टिस मिश्रा का टेन्योर 2 अक्टूबर 2018 तक रहेगा।
जस्टिस दीपक मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को ओडिशा में हुआ था। इनके पहले जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और जस्टिस गोपाल वल्लभ पटनायक भी ओडिशा से थे और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रह चुके हैं।चीफ जस्टिस खेहर के बाद जस्टिस मिश्रा ही सुप्रीम कोर्ट में सबसे सीनियर जज हैं। जस्टिस खेहर ने पिछले महीने जस्टिस मिश्रा का नाम सीजेआई के लिए रिकमंड किया था।
प्रेसिडेंट रामनाथ गोविंद जस्टिस मिश्रा को सीजेआई पद की शपथ दिलाएंगे।जस्टिस दीपक मिश्रा ओडिशा हाईकोर्ट में एडीशनल जज के तौर पर काम कर चुके हैं।ये मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में भी जज रहे हैं। 24 मई 2010 को ये दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे।10 अक्टूबर 2011 को ये सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर प्रमोट हुए थे।