स्मार्ट फोन फ्रीडम-251 की कंपनी पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। विभाग की तीन सदस्य टीम कंपनी के सेक्टर-63 स्थित ऑफिस पहुंची। कंपनी के अंदर जाते ही विभागीय अधिकारियों ने कंपनी के गेट को बंद करवा दिया। इसके बाद करीब दो से ढाई घंटे तक पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की टीम कंपनी से जरूरती दस्तावेज के अलावा फ्रीडम-251 से जुड़े अहम दस्तावेज लेकर चले गए। इस मामले में कंपनी अधिकारी बातचीत से बचते दिखे।
सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की नजर कंपनी द्वारा दिए गए विज्ञापनों पर भी है। दरअसल, कंपनी ने बुकिंग से पहले देश के अधिकांश बड़े अखबारों में करोड़ों रुपए का विज्ञापन दिया था। जबकि कंपनी छह माह पुरानी ही है। ऐसे में इतनी बड़ी धनराशि के अलावा 251 रुपए में स्मार्ट फोन की स्कीम लांच करना सवालिया निशान पैदा कर रही है।
ऐसे में आयकर विभाग की टीम ने करीब दो घंटे तक कंपनी प्रवक्ता से पूछताछ की।गुरुवार को फ्रीडम-251 मोबाइल की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होनी थी। बुकिंग शुरू होने से पहले ही बेवसाइट हैक हो गई। दरसअल, सस्ते स्मार्ट फोन के लिए प्रति सेकंड छह लाख 20 हजार लोगों ने वेबसाइट सस्क्राइब की, जिसके चलते वेबसाइट क्रैश कर गई। ऐसे में गुरुवार को बुकिंग नहीं हो सकी। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में लोग कंपनी पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां से कोई जानकारी नहीं मिली।