जेएनयू कैंपस में एक बार फिर देशविरोधी पोस्टर देखने को मिले हैं.इन पोस्टर्स में कश्मीर की आजादी की मांग का जिक्र किया गया है और इन्हें 12 मार्च तक न हटाने की अपील भी की गई है. हालांकि पोस्टर्स पर किसी संगठन को नाम नहीं है.
शनिवार को जेएनयू कैंपस में लगे इन नए पोस्टर्स में कश्मीर की आजादी की मांग करते हुए भारत को जेल बताया गया है. देश विरोधी इन पोस्टर को लेकर दिल्ली पुलिस यूनिवर्सिटी के चार छात्रों से पूछताछ की है.
वहीं देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य की तीन दिन की पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो रही है. सुरक्षा वजहों से इन दोनों को शनिवार को कोर्ट की बजाय आर के पुरम थाने में ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना है.
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर और अनिर्बान से पूछताछ में ये सामने आया है कि जो देशविरोधी पैम्फलेट दिखाए और चिपकाए गए थे वह ओल्ड जेएनयू कैंपस के सामने की दुकान से फोटोस्टेट कराए गए थे.