दिल्ली में शुक्रवार को काली घटाएं घिर आईं और इंद्र देवता जम कर मेहरबान हुए.सुबह से ही मौसम सुहावना था और बारिश आने के आसार नजर आने लगे थे और दिन चढ़ने के साथ ही राजधानी के कई इलाकों में काले बादल घिर आए और जमकर बारिश हुई.पिछले कई दिन की उमस और चिपचिपाती गर्मी से परेशान शहर के लोगों को इस बारिश से बड़ी राहत मिली.
हालांकि बारिश में सब अच्छा ही नहीं हुआ, कई जगहों पर ट्रैफिक जाम होने से बारिश के महानगरीय प्रभाव भी जहां तहां नजर आए.मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और आद्र्रता 37 प्रतिशत थी.