Ab Bolega India!

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का दिल्ली में निधन

mufti-mohammed-sayeed

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। सईद के अंगों ने अंतिम समय में काम करना बंद कर दिया था। मल्टी ऑर्गन फेल होने की वजह से गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया । वह 79 साल के थे। मुफ्ती मोहम्‍मद सईद के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शोक जताया।

जम्मू कश्मीर के शिक्षा मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता नईम अख्तर ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने सुबह करीब साढे सात बजे अंतिम सांस ली। सईद के परिवार में उनकी पत्नी, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत तीन बेटियां और एक बेटा है। मुख्यमंत्री की पार्थिव देह को श्रीनगर लेकर जाया जाएगा जहां उनके शव को अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा। पार्थिव शरीर को दक्षिण कश्मीर में उनके पैतृक गांव में दफनाए जाने की संभावना है।

सईद को 24 दिसंबर को बुखार और गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स के चिकित्सकों ने उन्हें सेप्सिस, ब्लड काउंट्स में कमी और निमोनिया से पीड़ित पाया था। वह एम्स के सघन चिकित्सा कक्ष में थे और अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनकी प्लेटलेट्स में खतरनाक स्तर तक गिरावट आई थी। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री वेंटीलेटर पर थे।

Exit mobile version