झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों में झड़प में दो की मौत

west-bangal

झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.शनिवार देर रात बीजेपी से जुड़े किसान नेता के पुत्र की तलवार से काटकर हत्या हुई तो रविवार की भोर में चार बजे के लगभग एक युवक की भुजाली से मारकर हत्या कर दी गई.घटना उस समय हुई जब शिवपुरी अखाड़े के साथ वह डांस कर रहा था. इस बीच कुछ लोगों ने उसे भीड़ से खींचकर मार डाला. मामले में बीजेपी नेता को आरोपी बनाया गया है. उग्र लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ भी की. 

रविवार को सुबह रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी मनीष गोप पर हमला किया गया. हमलावर पीछे से वार कर निकल गया. जुलूस के दौरान कई जगहों पर मारपीट और भगदड़ की सूचना है.हिंसा को काबू में करने के लिए रैफ के जवान को शहर में तैनात कर दिया गया है. डीजीपी ने डीआईजी और एसपी को हिंसाग्रस्त क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है. वहीं एडीजी एसएम प्रधान ने कहा है कि हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. रामनवमी जुलूस के दौरान दो अखाड़ों के बीच हुई झड़प में दो की मौत हो गयी. 

 

रामनवमी के जुलूस में कूदरेवाली गांव के अखाड़ा में सीडी बजाने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई जिसके बाद धारा 144 लगा दिया गया है. इस घटना के बाद दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए.जानकारी के अनुसार यह जलूस शहर की ओर बढ़ा तभी लक्ष्‍मी टॉकिज के पास तोड़-फोड़ शुरू हो गई. छोटा ग्वालाटोली के पास एक धार्मिक स्थल के पास लूटपाट और तोड़फोड़ की गई. इस कारण यहां भगदड़ का माहौल बन गया. 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *