झारखंड में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक शीर्ष माओवादी कमांडर को ढेर कर दिया। इस माओवादी के सिर पर 25 लाख रूपये का ईनाम था।अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के एक संयुक्त दल ने बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी( बीजे-एसएसी) के सदस्य आशीष यादव को कल जिले के बोराडीह जंगलों में एक मुठभेड़ में मार गिराया।
उन्होंने बताया कि यादव के सिर पर 25 लाख रूपये का ईनाम था और उसने दो राज्यों में सुरक्षा बलों पर कई नक्सली हमला में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। अभियान के दौरान एक इंसास राइफल, एक एसएलआर और उच्च कैलिबर वाली राइफल जब्त की गई।