Ab Bolega India!

बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर झारखंड सरकार ने किये अपने सभी बॉर्डर सील

इस दौरान पुलिस की चुस्ती साफ दिख रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी खुद बॉर्डर पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं.  बता दें कि राज्य सरकार ने सभी बॉर्डर को सील करने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में बंगाल से सटे इस बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

इसलिए अगर कोई ठोस वजह नहीं होने और ई-पास नहीं दिखाने वाले लोगों को बैरंग वापस कर दिया जा रहा है. वहीं, जिस प्रकार से शक्ति नजर आ रही है, इससे लगता है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यह एक ठोस कारगर कदम है.

बता दें कि राज्य में 16 मई से 27 मई तक सख्ती से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू रहेगा. इस दौरान E-Pass के बिना आवजाही पर रोक है. साथ ही इस दौरान बस का परिचालन भी बंद कर दिया गया है. ई-रिक्शा और व्यावसायिक वाहन के लिए पास की आवश्यकता नहीं है. वहीं,  दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

Exit mobile version