नतीजों में जेट एयरवेज को जुलाई-सितंबर में 1261 करोड़ रु का घाटा

जेट एयरवेज को जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,261 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ। पिछले साल की इसी तिमाही में 71 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बोर्ड मीटिंग के बाद तिमाही नतीजे घोषित किए।

हवाई ईंधन महंगा होने और डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी की वजह से एयरलाइंस घाटे में है।स्टैंडअलोन आधार पर घाटा 1,297.46 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल जुलाई-सितंबर में 49.63 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

हालांकि, रेवेन्यू में 6.9% इजाफा हुआ है। इस साल जुलाई-सितंबर में यह 6,363 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की तिमाही में 5,952 करोड़ रुपए था।जेट एयरवेज को लगातार तीसरी तिमाही में नुकसान हुआ है।

अप्रैल-जून में 1,323 करोड़ रुपए और जनवरी-मार्च में 1,036 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। ईंधन समेत दूसरे खर्च बढ़ने की वजह से एयरलाइंस दबाव में है।जुलाई-सितंबर 2018 में जेट एयरवेज का कुल खर्च 7,534 करोड़ रुपए रहा।पिछले साल की इसी तिमाही में 5,708.55 करोड़ रुपए का खर्च रहा था। ईंधन खर्च6% बढ़कर 2,419.76 करोड़ रुपए रहा।

पिछले साल 1,525.66 करोड़ रुपए था।एयरक्राफ्ट और इंजन के किराए का खर्च15 करोड़ रुपए (जुलाई-सितंबर 2017) से बढ़कर 684.33 करोड़ रुपए हो गया। जेट एयरवेज वित्तीय संकट से जूझ रही है। अगस्त से लगातार कर्मचारियों की सैलरी में देरी हो रही है। एयरलाइंस ने उड़ानों और कर्मचारियों की संख्या में भी कटौती की है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *