Ab Bolega India!

जेट एयरवेज को हुआ 1323 करोड़ रुपए का घाटा

जेट एयरवेज ने अप्रैल-जून तिमाही में 1,323 करोड़ का घाटा होने की जानकारी दी। नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का घाटा पिछली तिमाही के मुकाबले 27.7% बढ़ गया। 2018-19 की पहली तिमाही की रिपोर्ट जारी होने के बाद जेट एयरवेज के शेयर 2.3% की तेजी के साथ बंद हुए।

 हालांकि, एयरलाइंस ने जून 2017 की तिमाही में 53.50 करोड़ का मुनाफा कमाया था।2018-19 की पहली तिमाही में जेट एयरवेज को उड़ानों से 6,010 करोड़ रुपए रेवेन्यू हासिल हुआ था, जो पिछले साल इसी सत्र से 6.4% ज्यादा था। 2017-18 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5,648.87 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया था।

बताया जा रहा है कि ईंधन के बढ़ते खर्च की वजह से एयरलाइंस की वित्तीय हालत लगातार बिगड़ रही है। ईंधन का खर्च 53% बढ़कर 2,332 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। मार्केट शेयर के हिसाब से जेट एयरवेज देश की दूसरी बड़ी एयरलाइंस है। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 1,036 करोड़ रुपए का घाटा होने की जानकारी दी थी।

Exit mobile version