Ab Bolega India!

जेट एयरवेज का लैंडिंग गियर टूटा यात्री बचे

Jet-airways-l-reuters1

नई दिल्ली से आए जेट एयरवेज के विमान में सवार 127 यात्री उस समय बाल-बाल बच गये जब इसका मुख्य लैंडिंग गियर यहां उतरते वक्त टूट गया। जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया।

सूत्रों ने कहा कि इस घटना से मुख्य रनवे बंद हो गया जिससे मुंबई के अधिकारियों को विमान संचालन दूसरे रनवे पर स्थानान्तरित करना पडा।

Exit mobile version