प्रकाश सिंह कमेटी ने हरियाणा सरकार को सौंपी रिपोर्ट

prakash-singh-commiti

जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में अफसरों की भूमिका की जांच के लिए गठित प्रकाश सिंह कमेटी ने शुक्रवार को राज्‍य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जानकारी के अनुसार, यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की अगुवाई वाली कमेटी ने आज सीएम के प्रधान सचिव आरके खुल्लर और गृह सचिव पीके दास से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में कमेटी ने कई पुलिस अफसरों पर काम में कोताही बरतने का जिक्र किया है।

इनमें से अधिकतर रोहतक जिले के हैं। संभावना है कि कई अफसरों पर गाज गिर सकती है। करीब 71 दिन में तैयार हुई इस जांच रिपोर्ट में पुलिस महकमे के प्रशासनिक अधिकारियों की दंगों में भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही हरियाणा पुलिस को किसी भी चुनौती का सामना करने में नाकाबिल करार दिया गया है। रिपोर्ट में प्रकाश सिंह ने पुलिस सुधार के उपाय तुरंत प्रभाव से करने की सलाह सरकार को दी है।

हरियाणा में जाट आंदोलन के लिए प्रकाश सिंह समिति ने संभवत: कुछ अधिकारियों की तरफ से ‘लापरवाही’ और दूसरों की ओर से हालात पर नियंत्रण के लिए ‘ठोस प्रयासों’ का उल्लेख किया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रिपोर्ट मिलने के बाद कहा कि वह इसे पढ़कर जल्द से जल्द मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।

जानकारी के अनुसार, कमेटी की रिपोर्ट में जिक्र है कि हरियाणा में जो घटनाएं हुईं, उन्हे देखकर हमेशा दुख होगा, कभी गर्व नहीं होगा। इसमें आठ जिलों को चिन्हित किया गया था जो ज्यादा प्रभावित हुए थे। टीम रोहतक, झज्जर, जिंद, हिसार, कैथल, भिवानी, सोनीपत और पानीपत जिलों में गई। प्रमुख घटनास्थलों पर जाकर पीड़ितों से बात की गई। जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान प्रभावित जिलों रोहतक, झज्जर, सोनीपत, जींद, हिसार, कैथल और भिवानी में मानवाधिकार के हनन से संबंधित सभी घटनाओं और उसके तथ्यों और परिस्थितियों की जांच की गई है। जिलों में हुए दंगों की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की गई है।

गौर हो कि फरवरी में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान नागरिक प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से लापरवाही की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था। जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कों को अवरूद्ध कर दिया गया था और सोनीपत, रोहतक और झज्जर सहित हरियाणा के कई जिलों में हिंसा हुयी और सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *