जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का नई दिल्ली में स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ‘‘असाधारण नेता’’ करार दिया और कहा कि उनकी यात्रा से आपसी संबंध और गहरे होंगे.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पीएम शिंजो आबे ने अपने आलेख में जिस तरह भारत-जापान संबंधों, काफी संभावनाओं और सांस्कृतिक बंधनों के बारे में बताया, वह पसंद आया.’’
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए तीन दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंच गए. उनकी इस यात्रा के दौरान भारत में बुलेट ट्रेन ट्रैक के लिए 98,000 करोड़ रूपये का समझौता हो सकता है तथा असैन्य परमाणु करार पर भी चर्चा होने की संभावना है.
आबे के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी भारत पहुंचा है. हवाई अड्डे पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने उनकी अगवानी की.भारत और जापान के बीच शनिवार को होने वाली नौवीं वार्षिक शिखर वार्ता में मोदी और आबे बीते एक साल के दौरान लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे तथा वे एशिया की इन दोनों आर्थिक शक्तियों के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.
जापानी प्रधानमंत्री के भारत पहुंचने के कुछ घंटे बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनसे मुलाकात की जिस दौरान परस्पर हितों के कई मुद्दों पर बातचीत की गई.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘मित्रता और सहयोग की सकारात्मक विरासत को आगे बढ़ाते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की.’’
आबे का स्वागत करते हुए मोदी ने उन्हें ‘अभूतपूर्व नेता’ करार दिया और कहा कि उनकी इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ होंगे.शिखर वार्ता के बाद भारत और जापान के बीच शनिवार को कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.माना जा रहा है कि मोदी और आबे भारत सरकार के स्मार्ट सिटी के कदम सहित बुनियादी ढांचे की कई परियोजनाओं पर मंथन कर सकते हैं.
बुलेट ट्रेन नेटवर्क से संबंधित समझौते को भी अंतिम रूप दिया जाना है. इस नेटवर्क से मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ा जाना है. बुलेट ट्रेन के होने से इन दोनों शहरों के बीच का 505 किलोमीटर का सफर आठ घंटे से घटकर करीब तीन घंटे का रह जाएगा.सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष प्रस्तावित परमाणु करार को लेकर आगे बढ़ने की दिशा में काम कर रहे हैं.
बातचीत के बाद आबे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां वह मशहूर दशामेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे.वाराणसी के उनके करीब साढ़े पांच घंटे की यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी भी उनके साथ होंगे. आबे दिल्ली शाम को वापस आ जाएंगे और रविवार को स्वदेश रवाना हो जाएंगे.पिछले साल मोदी के क्योटो दौरे पर आबे उनके साथ मौजूद थे.
Tags 000 करोड़ रूपये का समझौता 98 असैन्य परमाणु करार जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे तीन दिवसीय भारत दौरे नई दिल्ली नई दिल्ली में स्वागत पीएम शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन ट्रैक भारत-जापान संबंधों वार्षिक शिखर वार्ता
Check Also
आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश
आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …