जम्मू-कश्मीर में सेना से मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर

indian-army-in-jammu

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की तीन कोशिशों को नाकाम कर दिया और इस दौरान हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए.रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकवादियों के एक समूह को नौगाम सेक्टर में तड़के अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा.

जवानों ने जब आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उन्होंने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गये.कर्नल जोशी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से चार एके-47 राइफलों सहित भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया. घुसपैठ का यह प्रयास सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों के दौरे के दो दिन बाद किया गया.

 

इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ से भी तंगधार और गुरेज सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश हुई जिसे सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया.जुलाई से अब तक घुसपैठ की कोशिश में 18 आतंकवादी मारे गये हैं जबकि तीन सैनिक भी शहीद हुए हैं.पुलिस के अनुसार आतंकवादियों का दो समूह अल्लापीर में विधान परिषद के उप सभापति जहांगीर मीर के चचेरे भाई नजीर अहमद मीर के मकान में और मिनी सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत में घुस गया.

मीर के घर में घुसे आतंकवादियों में से एक सफाया कर दिया गया है. विधान परिषद की दिवंगत सदस्य कांग्रेस नेता फरीदा मीर के बेटे नजीर मीर और उनकी पत्नी मुमताज मीर मकान के अंदर हैं.सूत्रों के अनुसार मिनी सचिवालय की जिस इमारत में आतंकवादी छिपे है वह तीन मंजिला है. इसलिए अभियान लंबा चल रहा है. 

सेना और पुलिस समेत सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है. मुठभेड़ हेलीपैड के पास सेना की 93 ब्रिगेड के मुख्यालय से चंद मीटर दूर दोनों ठिकानों पर शुरू हुई. सूत्रों के अनुसार सेना का मुख्यालय आतंकवादियों के निशाने पर था.आतंकवादियों और सेना तथा पुलिस के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में विशेष शाखा का पुलिसकर्मी शहीद हो गया. हमले में सब इंस्पेक्टर मंजूर हुसैन और दो नागरिक घायल हो गये. घायल नागरिकों में बंधक परिवार का एक घरेलू सहायक भी शामिल है. 

इस बीच सूत्रों ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मी की पहचान पुंछ जिला विशेष शाखा के राजेंद्र प्रसाद के रूप में की गयी है तथा घायल का नाम सब इंस्पेक्टर मंजूर हुसैन बताया गया है. एक घायल नागरिक की पहचान गुलाम हुसैन मीर के बेटे तारिक हुसैन के रूप में की गयी है.इस बीच कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि हम मौके पर मौजूद अधिकारियों और सेना तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं.

सुरक्षा बलों से बंधकों की सुरक्षित रिहाई की अपील की गयी है.शर्मा ने कहा कि कश्मीर घाटी के बाद जम्मू संभाग में भी आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है क्योंकि जम्मू संभाग को आतंकवाद मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका था. कांग्रेस प्रवक्ता जम्मू कश्मीर में अमन में खलल डालने के लिए पाकिस्तान पर जमकर बरसे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *