Ab Bolega India!

जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सैन्य बलों ने की गोलीबारी

army-kashmir

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास आज तड़के मोर्टार दागे, जिसमें छह लोग घायल हो गए। पाकिस्तान की तरफ से रात भर गोलीबारी होती रही जिससे लोगों में दहशत का माहौल रहा।वहीं जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो सेक्टरों में रिहाइशी इलाके और भारतीय सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की लगातार की गई गोलाबारी में बीएसएफ का एक अधिकारी घायल हो गया।

प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है।बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर ए के उपाध्याय के पास एक गोला फटा जिसमें वह घायल हो गए। उनके सिर में चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने साई कलां, बुरे जाल, ट्रेवा और अरनिया सहित नागरिक इलाकों को भी कल रात निशाना बनाया। सिंह ने बताया कि साई कलां से गोलाबारी शुरू हुई। अरनिया में भी डेढ़ बजे रात से गोलीबारी शुरू हो गई। लोग घरों के भीतर थे ऐसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।

Exit mobile version