जयपुर ग्रेटर नगर निगम में एसीबी ने घूसखोर एएफओ व चालक को नब्बे हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।एसीबी के डीजी बी.एल.सोनी ने बताया कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम में एसीबी टीम ने कार्रवाई की।
असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटूराम निवासी मातासुला नांवा नागौर हाल एलआईसी फ्लैटस विद्याधर नगर और उसके चालक फतेह सिंह निवासी बसवा दौसा को गिरफ्तार किया गया है। जिसे एसीबी टीम ने 90 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी कि फायर सिस्टम की एनओजी जारी करने की एवज में नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सहायक अग्निशमन अधिकारी छोटूराम उसके चालक फतेह सिंह के मार्फत 90 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप का जाल बिछाया। एसीबी ने सत्यापन के बाद सोमवार दोपहर रिश्वत के 90 हजार रुपए लेते एएफओ छोटूराम को धर-दबोचा। जिसके आवास व कार्यालय पर एसीबी सर्च कर रही है।