वायएस जगनमोहन रेड्डी ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनको राज्यपाल नरसिम्हा राव ने शपथ दिलाई। तेलंगाना के अलग होने के बाद जगनमोहन आंध्र के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह द्रमुक पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मौजूद रहे।
इससे पहले उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए विजयवाड़ा के आईजीएमसी स्टेडियम में तैयारियां की गईं थीं। जो भारी बारिश और तूफान में पूरी तरह बर्बाद हो गईं। खराब मौसम के चलते उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम को इंदिरा गांधी स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जगनमोहन की वायएसआर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। पार्टी ने 175 में से 151 विधानसभा सीटें अपने नाम की, जबकि राज्य में लोकसभा की 25 में से 22 सीटें भी जीतीं। एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेदेपा को विधानसभा में इस बार सिर्फ 23 सीटें ही मिलीं।