सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अनंतनाग जिले के डोरु इलाके से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। आंतकी की पहचान हिलाल नाइकू के रूप में हुई। सेना ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने ऊधमपुर के हराह से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से एके-47 राइफल और कारतूस मिले हैं।सुरक्षाबलों ने इंटेलिजेंस इनपुट्स से मिली जानकारी के बाद आतंकवादी को गिरफ्तार किया। सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी के पाकिस्तान के संपर्क में होने और कश्मीर की आतंकी वारदातों में शामिल होने का शक है।