बिहार चुनाव परिणाम पर बोले राहुल गांधी

Rahul_Gandhi

राहुल गांधी ने बिहार चुनाव परिणामों को ‘विभाजन पर एकता की जीत’ करार दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को जीत पर बधाई दी.बिहार चुनाव के नतीजों को बीजेपी और आरएसएस के ‘विभाजनकारी’ एजेंडा की पराजय करार देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह समय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अहंकार दूर करें अन्यथा जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी से बार बार विदेश यात्राओं पर जाने की बजाए किसानों, मजदूरों और युवाओं से मिलने की सलाह दी जिन्हें उन्होंने रोजगार देने का वादा किया था.गांधी ने कहा कि महागठबंधन की यह विजय बांटने वाली प्रवृति पर एकता की, अहंकार पर विनम्रता की और नफरत पर प्यार की जीत है. उन्होंने कहा, ‘सचाई यह है कि यह जीत राजग के खिलाफ नहीं है बल्कि बीजेपी, आरएसएस और मोदी की विचारधारा के खिलाफ है. मुसलमानों के खिलाफ हिन्दुओं को खड़ा करने और चुनाव जीतने के लिए उन्हें एक दूसरे से लड़ाने के खिलाफ यह एक संदेश है.’

उन्होंने कहा, ‘उनकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है. उन्हें इसे स्टार्ट करना चाहिए और एक्सेलरेटर दबाना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो भारत की जनता दरवाजा खोल देगी और आपको बाहर फेंक देगी जैसा कि उसने बिहार में किया है.उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करना मोदी को शोभा नहीं देता है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहंकारी हो गये हैं. उन्हें इसे दूर करना चाहिए क्योंकि इससे उनका और देश का भला होगा.’राहुल ने ट्वीट किया, ‘इस जीत पर बिहार की जनता को, नीतीश जी को, लालू जी को बधाई. कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं और महागठबंधन को बधाई.’ उन्होंने कहा, ‘यह विभाजन पर एकता की जीत है. अहंकार पर विनम्रता की जीत, नफरत पर प्यार की जीत है. बिहार की जनता की जीत है.’

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …