Ab Bolega India!

आज मुंबई में बिजनेस लीडर्स से मिलेंगे इजरायली पीएम नेतन्याहू

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने भारत दौरे के पांचवें दिन आज यहां सीईओ के बिजनेस सेमिनार में हिस्सा लेंगे। नरीमन हाउस जाकर 26/11 के आतंकी हमले में अपने पैरेंट्स को खो चुके मोशे से मिलेंगे। इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। वे शलोम बॉलीवुड नाम के एक प्रोग्राम में भी शामिल होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बॉलीवुड देखने की मंशा जाहिर की थी।

नेतन्याहू देर रात ही पत्नी सारा के साथ मुंबई पहुंच गए। एयरपोर्ट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। वे यहां होटल ताज में ठहरे हैं।नेतन्याहू गुरुवार सुबह होटल में ही वे बड़े कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। इनमें आनंद महिंद्रा, अजय पिरामल, आदि गोदरेज और चंदा कोचर भी शामिल हैं। 

इजरायली पीएम इसके बाद ताज होटल में ही इंडिया-इजरायल बिजनेस समिट को एड्रेस करेंगे। इसमें महाराष्ट्र के मुंख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे।नेतन्याहू और फडणवीस के बीच अलग से भी मीटिंग होगी। इसके बाद नेतन्याहू मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे। 

इजरायली पीएम इसके बाद नरीमन हाउस जाएंगे, जहां वह 11 साल के मोशे हॉजबर्ग से मिलेंगे। मोशे के पिता रबी गेवरिल हॉजबर्ग और मां रिवका नरीमन हाउस पर 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में मारे गए थे।नेतन्याहू मुंबई में शलोम बॉलीवुड नाम के प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। इजरायली भाषा में शलोम का मतलब सलाम होता है।

इस प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स भी शामिल होंगे। – इस प्रोग्राम का मकसद बॉलीवुड को इजरायल में फिल्म बनाने का न्यौता देना है। इसके लिए इजरायल टैक्स में छूट और दूसरी कई फैसेलिटीज देने को तैयार है।

नेतन्याहू अहमदाबाद पहुंचे थे। नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।इजरायली पीएम ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में बापू को श्रद्धांजलि दी थी और बापू का चरखा भी चलाया था। इसके बाद उन्होंने मोदी के साथ पतंग भी उड़ाई थी।

Exit mobile version