एनआईए ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन का खुलासा करते हुए कहा है कि भारत में आईएसआईएस के गुर्गों ने आतंक फैलाने के तरीके समझने के लिए नक्सली गुटों से संपर्क किया और उनसे आग्नेयास्त्र खरीदने की योजना बना रहे हैं। देश में कथित तौर पर आतंक संबंधी घटनाओं में लिप्त होने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आतंक रोधी जांच एजेंसी द्वारा दायर किये गए पूरक आरोप में इसका जिक्र गया गया है।
इन लोगों में भारत में आईएसआईएस के लिये भर्ती कराने वाला शफी अरमार भी है जो फरार है। एनआईए ने अरमार और 15 अन्य पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी (गतिविधि) रोकथाम कानून और विस्फोटक सामग्री कानून के तहत आरोप लगाये हैं। अरमार के खिलाफ आईएसआईएस से जुड़े एक अलग मामले में सोमवार को मुंबई की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया।