Ab Bolega India!

आईएसआई के तीन डाककर्मी जासूस गिरफ्तार

isis-terririst

भारत से गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाड़मेर से दो और जैसलमेर से एक डाक कर्मचारी को गिरफ्तार किया.सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में सोमवार को राजस्थान पुलिस की गुप्तचर इकाई ने स्थानीय पुलिस की मदद से अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाड़मेर से दो और जैसलमेर से एक डाक कर्मचारी को गिरफ्तार किया जबकि एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

चारों से गुप्त स्थान पर सेना की गुप्तचर इकाई पूछताछ कर रही है. इस मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस (गुप्तचर) यूआर साहू ने बताया कि भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाए ईमेल के जरिये पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी के एक अधिकारी को भेजने के आरोप में बाडमेर जिले के बालोतरा डाकघर में पदस्थ दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है और एक महिला कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.उन्होंने बताया कि इसी मामले में जैसलमेर के डाकघर में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

Exit mobile version