Ab Bolega India!

आज से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग हुई सस्ती

Railways_plan_d16740

आईआरसीटी वेबसाइट के जरिये ट्रेन टिकट की आनलाइन बुकिंग बुधवार से सस्ती होगी। सरकार ने नोटबंदी के मद्देनजर नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिये सेवा कर से छूट देने का फैसला किया है। यह छूट दिसंबर तक रहेगी।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये टिकट बुकिंग पर सेवा कर नहीं लगेगा। आईआरसीटीसी के जरिये टिकटों की बुकिंग पर ‘स्लीपर क्लास’ के लिये 20 रुपये तथा एसी क्लास के लिये 40 रुपये लगता है।आनलाइन बुकिंग के जरिये नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के इरादे से सेवा कर से छूट दी गयी है।

Exit mobile version