दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को राजस्थान के बीकानेर में स्याही से हमले का सामना करना पड़ा। दिल्ली के मुख्यमंत्री यहां आम आदमी पार्टी के एक स्थानीय नेता की शोक सभा में शामिल आए। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में दो लोगों ने कजरीवाल पर स्याही फेंकी। यही नहीं, ‘पाकिस्तान समर्थक’ बयानों के लिए लोगों ने केजरीवाल को काले झंडे भी दिखाए।घटना के बारे में केजरीवाल ने ट्वीट किया और कहा स्याही फेंकने वालों का भगवान भला करे।
जनवरी में एक महिला ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी। इसके चलते दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कमी रखने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।