आरोपी ड्राइवर श्यामवर राय ने कोर्ट में शीना बोरा मर्डर केस में खुलासा किया। उसने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी ने ही शीना बोरा का गला दबाया था, इसके बाद वो शीना के चेहरे पर बैठ गई थी। बता दें कि इस मामले में श्यामवर के अलावा इंद्राणी मुखर्जी, उसका पति पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना आरोपी हैं। 2012 में मुंबई से 84 किलोमीटर दूर रायगढ़ के जंगलों में शीना की बॉडी मिली थी।
श्यामवर ने कोर्ट में हुए क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान कहा इंद्राणी मैडम अपने दोनों हाथों से शीना मैडम का गला दबा रही थीं। शीना के फेस पर बैठ गईं और कहा इसने मेरा तीन बेडरूम का फ्लैट ले लिया। इंद्राणी ने ही माचिस निकाली और शीना की बॉडी को आग के हवाले किया।
भायखला महिला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी जेल में महिला कैदियों से फेशियल, मसाज और पेडीक्योर करवाती है। यह आरोप बीजेपी के एमएलए आशीष शेलार ने शुक्रवार को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में लगाया। जिसके बाद गृहराज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने कहा कि मंजुला शेट्टी की जेल में हुई हत्या के मामले में इंद्राणी की भूमिका की जांच होगी।
2002 में पीटर मुखर्जी और इंद्राणी की शादी हुई थी। पीटर स्टार इंडिया के सीईओ रहे हैं। उनकी पत्नी इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रही हैं।शीना इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी। जबकि संजीव खन्ना इंद्राणी का दूसरा पति है। पीटर से शादी से पहले इंद्राणी और संजीव का तलाक हुआ था। इंद्राणी शीना को अपनी छोटी बहन बताती थी।
शीना मर्डर का राज तब सामने आया, जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को मुंबई पुलिस ने अवैध हथियार के केस में अरेस्ट किया, लेकिन पूछताछ में उसने शीना बोरा मामले का भी खुलासा कर दिया।25 अगस्त 2015 में इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया था।पुलिस जांच में श्यामवर ने बताया कि 24 अप्रैल, 2012 को इंद्राणी ने बेटी शीना को फोन करके नेशनल कॉलेज बुलाया।
शीना उस समय पीटर मुखर्जी (इंद्राणी के मौजूदा पति) के बेटे राहुल मुखर्जी के साथ लिव-इन रिलेशन में थी। श्यामवर सरकारी गवाह बन चुका है।अगस्त 2016 में इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई थी। यह रिकॉर्डिंग पीटर के बेटे राहुल ने की थी।
एक न्यूज चैनल ने इसके ऑडियो टेप जारी कर दावा किया कि इनमें पीटर और इंद्राणी शीना की हत्या की बात छिपाने के लिए राहुल को गुमराह कर रहे हैं। चैनल ने अपने पास ऐसे 20 ऑडियो टेप होने का दावा किया था। सीबीआई ने इनमें से सात टेप सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए हैं।