Ab Bolega India!

मोदी के बयान से कांग्रेस नाराज

Narendra_Modi_PTI

शेख हसीना की तारीफ में की गई एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है। मोदी ने रविवार को ढाका विश्वविद्यालय में कहा था कि वह एक महिला होने के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए हैं। हालांकि इस विवाद पर शेख हसीना के कार्यालय ने मोदी का पक्ष लिया है। हसीना के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि मोदी की टिप्पणी को इस नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस बयान के लिए मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि दक्षिण एशियाई देशों में इंदिरा गांधी सहित कई महिला नेता हुई हैं। आखिर मोदी कहना क्या चाहते हैं? शर्मा ने कहा कि मोदी की टिप्पणी किसी लिहाज से अच्छी कूटनीति नहीं थी। कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने इस टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे महिला विरोधी करार दिया। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी मोदी पर तंज कसते हुए कई ट्वीट किए हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे महिला विरोधी बताते हुए लोगों ने ‘हैशटैग डिस्पाइट बीइंग ए वूमन के ट्वीट्स पर उनकी खिंचाई शुरू कर दी। हालांकि शाम होते-होते मोदी के समर्थन में भी लोग उतरे और ‘मोदी एमपॉवर्स वूमन हैशटैग ट्रेंड करने लगा। लोगों ने उन्हें महिलाओं का सच्चा सेवक बताया।

 

Exit mobile version