इंडियन कोस्ट गार्ड ने गुजरात तट के पास गहरे समुद्र में डूब रहे पाकिस्तान के 2 मरीन कमांडो की जान बचाई है। ये मरीन कमांडो भारतीय मछुआरों के एक ग्रुप का पीछा कर रहे थे। उसी दौरान एक भारतीय नाव से टकराने के चलते उनकी नाव पलट गई। पाकिस्तान मेरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी (PMSA) के हेडक्वार्टर ने मुंबई में मेरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर से मदद मांगी थी।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारतीय तटरक्षक बल ने 9 अप्रैल को यह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, जो अगले दिन भी चला। ऑपरेशन के फोटो बुधवार को जारी किए गए।PMSA ने बताया था कि नाव इंटरनेशनल मेरीटाइम बॉर्डर लाइन (IMBL) पर रूटीन पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान वह लापता हो गई। नाव पर 6 कमांडो सवार थे।
पाकिस्तानी कमांडोज की नाव भारतीय मछुआरों की 7 नावों का पीछा कर रही थी। पाक नाव के लापता होने की जो पोजीशन बताई गई थी, वह जखाऊ (गुजरात) से 59 नॉटिकल मील (NM) वेस्ट और पाकिस्तानी वाटर बॉर्डर से 4 NM अंदर थी।इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के स्पोक्सपर्सन ने बताया, “हमने गुजरात के ओखा एरिया में तुरंत अपने शिप और हेलीकॉप्टर की मदद से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
ICG अंकित, ICG सम्राट और ICG अरिंजय टीमें इस ऑपरेशन में शामिल हुईं। ICG के डोर्नियर और एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ने भी इसमें मदद की। पाकिस्तान ने भी अपने 2 नेवल शिप इस ऑपरेशन में लगाए।10 अप्रैल को इंडियन फिशिंग बोट (IFB) और धनश्री चामुंडा ने ICG सम्राट को यह जानकारी दी कि 2 पाकिस्तानी कमांडो को बचा लिया गया है। लेकिन 4 अन्य कमांडो को नहीं बचाया जा सका।
स्पोक्सपर्सन ने बताया पाक के एक कमांडो की तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसे तुरंत मेडिकल मदद मुहैया कराई गई। पाक के दोनों कमांडो और उनके 4 साथियों की बॉडी बुधवार को पाकिस्तान के एक नेवेल शिप को सौंप दी गई।पूरे दिन और रात भर चले इस ऑपरेशन में भारतीय तटरक्षक बल की तरफ से मिली मदद के लिए पाकिस्तान मेरीटाइम सिक्युरिटी के डीजी ने फोन करके शुक्रिया अदा किया।