पाकिस्तान भारत की बॉर्डर के नजदीक स्कूलों को निशाना बनाता है लेकिन, भारतीय सेना ऐसा नहीं करती। आर्मी के मुताबिक- भारत जब जवाब देता है तो सिर्फ उन जगहों को टारगेट किया जाता है, जहां पाकिस्तानी सेना मौजूद होती है। मंगलवार को यह बात वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल शरद चंद ने कही। चंद ने ये भी कहा कि चीन हमारे देश के लिए खतरा है।
बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान ने नौशेरा के दो स्कूलों पर फायरिंग की थी। वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल शरद चंद ने मंगलवार को एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया। पाकिस्तान द्वारा एलओसी के नजदीक स्कूलों पर फायरिंग पर उन्होंने कहा- पाकिस्तान स्कूलों पर फायरिंग कर रहा है, इस तरह की हरकत हमारी सेना कभी नहीं करती।
चंद ने कहा- हम जब भी जवाबी फायरिंग करते हैं तो ये तय कर लेते हैं कि सिर्फ पाकिस्तान आर्मी को निशाना बनाया जाए, किसी सिविलियन को फायरिंग के दौरान किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। दुख की बात है कि वो इस स्तर तक चले गए हैं कि स्कूलों को निशाना बना रहे हैं।
चीन पर वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने कहा- वैसे तो भारत और चीन के बीच हिमालय है लेकिन इसके बावजूद वो हमारे लिए खतरा बना हुआ है। उसके डिफेंस बजट का एक बड़ा हिस्सा अनडिक्लेयर्ड होता है।वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने आगे कहा- पश्चिम में पाकिस्तान है जो छोटी इकोनॉमी और छोटी आर्मी है, लेकिन इसके बाद भी वो हालात बिगाड़ने की साजिश करता रहता है।
पाकिस्तान की ये हरकतें चीन को फायदेमंद लगती हैं।पिछले मंगलवार (18 जुलाई) को राजौरी जिले के नौशेरा में पाकिस्तान की फायरिंग में दो स्कूलों के करीब 200 बच्चे फंस गए थे। आर्मी ने इन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ियों में हिफाजत से उनके घर पहुंचाया था।इसके बाद, भारत के डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी काउंटरपार्ट से हॉटलाइन पर बात की थी।
भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल एके. भट्ट ने पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा से कहा था कि मासूम स्कूली बच्चों पर फायरिंग किसी आर्मी को शोभा नहीं देती।भट्ट ने पाकिस्तानी काउंटरपार्ट से कहा था- आप अपने ट्रूप्स पर सख्ती से कंट्रोल करें। उन्हें किसी भी गैर जिम्मेदाराना कदम उठाने से रोंके।
भट्ट का वॉर्निंग बहुत सीधी थी कि अगर पाकिस्तान बाज नहीं आता है तो फिर उसे पछताना पड़ेगा।भट्ट ने मिर्जा से कहा था कि इंडियन आर्मी बहुत प्रोफेश्नल तरीके से पेश आती है और सिविलियन्स को निशाना नहीं बनाती। जबकि पाकिस्तान फायरिंग के जरिए भारत में आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है।