संघर्ष विराम उल्लंघन और आतंकियों को घुसपैठ में मदद पहुंचाने की कोशिशों के बीच भारतीय सेना ने बड़ी जवाबी कार्रवाई की है. सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं जबकि 6 अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं.इससे पहले सुरक्षा बलों ने गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे कश्मीर के सोपोर के नटीपुरा में दो आतंकियों को मार गिराया.
मारे गए आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं. फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान चल रहा है.उधर जम्मू के नौशेरा और कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया है. शनिवार सुबह सात बजकर बीस मिनट पर अचानक राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू कर दी.
लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाक की ओर से छोटे हथियारों से लेकर 82 एमएम मोर्टार और 120 एमएम मोर्टार तक के गोले दागे गए.केवल नौशेरा सेक्टर ही नहीं बल्कि पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से सात बजकर चालीस मिनट से गोलाबारी शुरू कर दी गई. एलओसी पर तैनात भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मजबूती से मुंहतोड़ जवाब दिया.
आपको ये बता दें कि सेना ने 24 मई को नौशेरा सेक्टर का वीडियो जारी कर दावा किया था कि उसने उन पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया जो आतंकियों को घुसपैठ कराने में मदद करते हैं. कृष्णाघाटी सेक्टर में ही एक मई को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानि बैट ने दो भारतीय जवानों के शव को क्षत विक्षत कर दिया था.
कश्मीर को लेकर एक बड़ी खबर ये भी है कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर पहुंच चुके हैं. उनके साथ आर्मी कमांडर भी हैं. सेना प्रमुख शुक्रवार तक श्रीनगर में रहेंगे और वे वहां पर कश्मीर के सुरक्षा हालात का सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुआयना करेंगे.