पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों के सिर काटने पर भड़के इंडियन आर्मी के वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ शरत चंद

इंडियन आर्मी के वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ शरत चंद ने कहा- पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा, वक्त और जगह हम तय करेंगे। शरत ने साफ किया भारत के जवानों के साथ जो किया गया है वो दुश्मन की फ्रस्टेशन दिखाता है। बता दें कि सोमवार सुबह पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सीमा में घुसकर हमारे दो जवानों की हत्या की और बाद में उनके शवों के साथ बर्बरता की थी।

घटना के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। डिफेंस मिनिस्टर अरुण जेटली भी साफ कर चुके हैं कि जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।जब वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ शरत चंद से घटना पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने तफ्सील से कुछ भी बताने से परहेज किया। लेकिन कहा- हमारे दो जवानों की हत्या और उनके सिर काटना पाकिस्तान आर्मी की फ्रस्टेशन दिखाता है। इसको किसी भी तरह जस्टिफाइ नहीं किया जा सकता।

 

शरत ने कहा- हम अपने एक्शन पर फोकस कर रहे हैं। वक्त और जगह भी हम ही चुनेंगे।शरत ने आगे कहा पाकिस्तान आर्मी कह रही है कि उन्होंने ये (जवानों के साथ बर्बरता) नहीं किया। सवाल ये है कि अगर उन्होंने नहीं तो फिर किसने ये किया? उनके लोग हमारे इलाके में आए और उन्होंने ही इसे अंजाम दिया। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी और नतीजे भी भुगतने होंगे।

इसके पहले दोपहर में भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई। इसमें भारत ने पाकिस्तान को साफ बता दिया है कि ये हरकत हैवानियत है और इस पर भारत सख्त रवैया अख्तियार कर रहा है।बीएसएफ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल केएन चौबे ने कहा मैं इस मुद्दे पर औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन हां, यह सच है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ के एलओसी का दौरा करने के बाद पाकिस्तान की बाॅर्डर एक्शन टीम ने यह कार्रवाई की। इसके लिए पहले से प्लानिंग बनाई जाती है।

हमारी पेटौलिंग टीम पर BAT ने घात लगाकर हमला। हैवी फायरिंग से यह पता चलता है कि इस हरकत की तैयारी पहले से की गई थी।
डिफेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने पाकिस्तान से सटी वेस्टर्न बॉर्डर और इससे जुड़ी इंटरनल पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा हालत में नेवी कमांडरों को हर वक्त सतर्क और तैयार रहना होगा।

सोमवार सुबह पाकिस्तान ने भारत की दो बॉर्डर पोस्ट्स को निशाना बनाकर फायरिंग की। भारी हथियारों और रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया गया।बीएसएफ और आर्मी की एक टुकड़ी कृष्णा घाटी के इस इलाके में यह जांचने के लिए निकली कि फायरिंग की आड़ में कहीं घुसपैठ तो नहीं हो रही। 

इस टुकड़ी के दो जवान प्रेम सागर और परमजीत पीछे छूट गए। पाकिस्तान आर्मी की बॉर्डर एक्शन टीम वहां घात लगाकर बैठी थी। उसने दो जवानों की पहले हत्या की और बाद में इन शहीदों के शवों के साथ बर्बरता भी की।इसके बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फैल गया। लोगों ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की मांग की।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *