भारतीय वायुसेना ने सुखोई से राजस्‍थान बॉर्डर पर पाकिस्‍तानी ड्रोन को किया ढेर

भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्‍तान की ओर से आए एक मानव रहित ड्रोन को उड़ा दिया. इस ड्रोन ने दोपहर 11.30 बजे सीमा का उल्‍लंघन किया. इसके बाद सुखोई 30 एमकेआई ने नल सेक्‍टर में इस ड्रोन को मार गिराया. इस ड्रोन को इंडियन एयर डिफेंस राडार ने पकड़ा था.

दोपहर 11.30 बजे सीमा का उल्‍लंघन किया था. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्‍तान की ओर से भेजा गया यूएबी में हाई कैमरा  लगा हुआ था. ये ऊंचाई पर जाकर फोटो खींचकर रियल टाइम फोटो उपलब्‍ध कराता है. इसे साफ तौर पर जासूसी की कोशिश माना जा रहा है.

बीएसएफ़ के सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से कहा जा रहा है कि बॉर्डर के उस पार दो धमाके की ख़बर है. पाकिस्तान की तरफ़ हुए ये धमाके 11:37 बजे सुनाई दिए. धमाकों के साथ धूल का गुबार दिखाई दिया. सरहद पर मौजूद गांवों के ग्रामीणों ने भी तेज़ धमाकों की आवाज़ महसूस की.

कुछ दिन पहले सोनिक सुपर साउंड बूम की तेज़ आवाज़ भी सुनाई दे चुकी है. पाकिस्तान के बॉर्डर इलाक़ों में हलचल तेज़ है.सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एयरस्‍ट्राइक होने के बाद पाकिस्‍तान ने भी भारतीय सीमा का उल्‍लंघन करने की कोश‍िश की थी. हालांकि पाकिस्‍तान की ये कोश‍िश भारतीय सेना ने नाकाम कर दी.

पहले कहा जा रहा था कि पाक‍िस्‍तान के एयरक्राफ्ट ने सिर्फ जम्‍मू कश्‍मीर इलाके में घुसपैठ की कोश‍िश की थी. ले‍क‍िन अब सामने आ रहा है कि पाकिस्‍तानी विमानों ने राजस्‍थान की सीमा में भी घुसने की नाकाम कोशिश की थी. लेकिन भारतीय सेना और वायुसेना ने उनकी कोशिश काे नाकाम कर दिया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *