भारत ने नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि को साझा हित बताते हुए उसे पनबिजली एवं तराई में पोस्टल रोड परियोजना के लिए डेढ़ करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने के समझौतों पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए.उसकी आर्थिक प्रगति में साझेदारी के इरादे का इजहार किया. वहीं, नेपाल ने देश के नए संविधान को सभी वर्गों की आकांक्षाओं के अनुसार सर्वसमावेशी रूप में लागू करने का संकल्प जताया.
भारत यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में करीब दो घंटे तक चली द्विपक्षीय बैठक में इन विचारों का इजहार किया.बैठक में दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
बैठक के बाद अपने प्रेस वक्तव्य में पीएम मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रचंड के नेतृत्व में नेपाल के नए संविधान को सर्वसमावेशी संवाद प्रक्रिया के माध्यम से विविधतापूर्ण नेपाली समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को शामिल करके सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में सफलता मिलेगी.
प्रचंड ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि दोनों देशों को एक दूसरे की संवेदनशीलताओं का आदर करते हुए 21वीं सदी की परिस्थितियों एवं परिवर्तित दृष्टिकोण से अपने रिश्तों को आगे ले जाना चाहिए.