IND v AUS के बीच पहला टी-20 आज

australia-and-india

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज एडिलेड में दोपहर 2.10 बजे (इंडियन टाइम) से खेला जाएगा। पांच मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया 1-4 से हार गई, लेकिन जिस तरह से अंतिम वनडे में बैटिंग परफॉर्मेंस रही, उससे खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस बढ़ा है। टीम के साथ युवराज सिंह भी जुड़ चुके हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन डीन जोन्स ने युवराज सिंह से कंगारू टीम को खतरा बताया है।उन्होंने कहा है कि युवी टी-20 फॉर्मेट के बेस्ट बैट्समैन हैं।युवी ने टी-20 में अबतक 8 हाफ सेन्चुरी लगाई है। इसमें से 3 तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है।टी-20 में युवराज का बेस्ट स्कोर 77 नॉट आउट (35 बॉल) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है।

अभी तक दोनों देशों के बीच 9 टी-20 मैच हुए, जिसमें 5 में टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच में जीत दर्ज की।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके देश में भारत ने तीन टी-20 मैच खेले, जिसमें एक में जीत मिली।ओपनिंग में शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। आखिरी वनडे में दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रन बनाए थे।

वनडे सीरीज में धवन एक सेन्चुरी और दो हाफ सेन्चुरी लगा चुके हैं। वहीं, रोहित ने दो सेन्चुरी और एक हाफ सेन्चुरी लगाई।सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे में रोहित 99 रन पर आउट हो गए, नहीं तो वह सीरीज की तीसरी सेन्चुरी होती।विराट कोहली वनडे सीरीज में दो सेन्चुरी और दो हाफ सेन्चुरी लगाकर यह साबित कर चुके हैं कि वे फॉर्म में हैं। टी-20 में वे तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूती दे सकते हैं।

युवराज सिंह भी घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर फॉर्म दिखा चुके हैं। करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस भी उनके लिए पॉजिटिव बात है।एमएस धोनी टी-20 के बेस्ट कैप्टन माने जाते हैं। साथ ही वे बेस्ट फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह निभा सकते हैं।सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा मिडिल ऑर्डर को और मजबूती दे सकते हैं। दोनों विकेट्स निकालने में भी सक्षम हैं, खासकर जडेजा।

सिडनी में डेब्यू मैच में ही दो विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन चुके हैं। उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 40 रन ही खर्च किए।चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले फास्ट बॉलर आशीष नेहरा पर भी निगाहें होंगी। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में वे बेहतर बॉलिंग करेंगे।आर. अश्विन और हरभजन सिंह में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच टी-20 के बेस्ट प्लेयर्स में गिने जाते हैं। वनडे सीरीज में भी ये अपना फॉर्म साबित कर चुके हैं।घरेलू कंडीशन का भी काफी फायदा मिलेगा। स्मिथ वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन थे। उन्होंने 315 रन बनाए।जेम्स फॉक्नर टी-20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 108 है।

वनडे सीरीज में 10 विकेट लेकर टॉप बॉलर बने जॉन हेस्टिंग्स टी-20 में भी इंडियन बैट्समैन को मुश्किल में डाल सकते हैं।केन रिचर्ड्सन, शॉन टेट, शेन वॉटसन भी ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन का पूरा फायदा उठाते हुए एक ओवर में ही मैच का पासा पलट सकते हैं।

भारत : एमएस धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, आर. अश्विन, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, रिषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव। (इनमें से कोई 11 खिलाड़ी)

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ब्वॉयस, जेम्स फॉक्नर, जॉन हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, क्रिस लीन, नाथन लियोन, शॉन मार्श, केन रिचर्ड्सन, स्टीवन स्मिथ, शॉन टेट, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन। (इनमें से कोई 11 खिलाड़ी)

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *