राजनाथ सिंह ने कहा है कि साल 2025-30 के बीच भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमीज में से एक होगा। सिंह और नितिन गडकरी दो दिन के अंडमान निकोबार आईलैंड्स के दौरे पर हैं। दोनों ने यहां कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की फाउंडेशन रखी। यूनियन मिनिस्टर्स का दौरा गुरुवार को शुरू हुआ था। राजनाथ के साथ यूनियन रोड और शिपिंग मिनिस्टर नितिन गडकरी भी अंडमान और निकोबार के दौरे पर आए हैं।
राजनाथ का बयान शिपिंग मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया है। इसके मुताबिक होम मिनिस्टर ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में भारत दुनिया की टॉप 10 इकोनॉमी में शामिल हो चुका है। 2025- 30 तक हम दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमीज में शामिल हो जाएंगे।सिंह और गडकरी ने यहां बारातांग द्वीप के लिए एक अॉल्टरनेटिव सी रूट (वैकल्पिक समुद्री मार्ग) का इनॉगरेशन किया।
दोनों नेताओं ने अंडमान के लिए लिए एक ड्राय डॉक के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट की भी फाउंडेशन रखी।इस मौके पर राजनाथ ने कहा कि अंडमान और निकोबार में चल रहे प्रोजेक्ट्स को लेकर होम मिनिस्ट्री की एडवाइजरी पैनल ने कुछ इश्यूज पर राय दी है। सिंह ने कहा कि हमें विकास और सिक्युरिटी इन दोनों मुद्दों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा। देश की सिक्युरिटी सबसे ज्यादा अहम है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ दीवारें खड़ी करने से देश की सिक्युरिटी नहीं की जा सकती। इसके लिए समुद्र और हवा में ताकत बढ़ानी पड़ेगी।गडकरी ने इस मौके पर कहा कि वक्त की जरूरत है कि हम टेक्नोलॉजी, रिसर्च और इनोवेशन पर फोकस करें। उन्होंने शिप बिल्डिंग इंडस्ट्री में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट्स पर भी जोर दिया।
शिपिंग मिनिस्टर ने कहा कि अगले तीन साल में अंडमान और निकोबार के लिए 14 नए शिप जोड़े जाएंगे। उन्होंने डीजल की जगह सोलर और विंड पावर से चलने वाले शिपों पर ध्यान देने को कहा क्योंकि इससे पाॅल्यूशन की दिक्कत नहीं होगी।गडकरी ने इन्वेस्टर्स से अपील में कहा कि वो टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट क्रूज डेवलप करें।