भारत ने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का यहां कामयाब टेस्ट किया। इसमें सामने से आ रही बैलिस्टिक मिसाइल को जमीन से 30 किलोमीटर ऊंचाई के दायरे में निशाना बनाकर खत्म कर दिया गया। एएडी बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को खत्म कर सकती है। इस साल सुपरसोनिक इंटरसेप्टर का यह तीसरा टेस्ट था।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, टेस्ट के बाद डिफेंस सोर्स ने कहा कि यह एक सीधा निशाना था और यह बड़ी कामयाबी है।इससे पहले इस मिसाइल के इसी साल 11 फरवरी और 1 मार्च को दो टेस्ट किए जा चुके हैं।ये मल्टी लेवल बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम का हिस्सा है। सूत्रों ने कहा, गुरुवार का टेस्ट, फ्लाइट के दौरान इंटरसेप्टर के अलग-अलग पैरामीटर्स की जांच के लिए किया गया और ये सभी कामयाब रहे।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डिफेंस सोर्स ने कहा कि चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लॉन्च कॉम्पलेक्स- 3 से टारगेट के तौर पर पृथ्वी मिसाइल को दागा गया। ट्रैकिंग रडार्स पर सिग्नल मिलने के बाद बंगाल की खाड़ी में अब्दुल कलाम आईलैंड पर तैनात इंटरसेप्टर एएडी मिसाइल आगे बढ़ी और दुश्मन की मिसाइल को मार गिराने में कामयाब रही।