Ab Bolega India!

भारत ने 88 पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा किया

india-pakistan

भारत ने रविवार को 88 पाकिस्तानी मछुआरों को अटारी वाघा सीमा से उनके घर वापस भेजा। इन मछुआरों को अरब सागर में भारतीय जलसीमा में प्रवेश करने और अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में तटरक्षकों द्वारा गिरफ्तार किया गया था।दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग की ओर से जारी ‘आपात यात्रा प्रमाणपत्र’ के आधार पर इन सभी ने रविवार को अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्तान में प्रवेश किया।

भारत ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि वह ‘सद्भावना’ कदम के रूप में 88 पाकिस्तानी मछुआरों को इस सप्ताहांत पर घर वापस भेजेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सप्ताह के आरंभ में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस बात से अवगत कराया था।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्र को पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर से ‘निकासी दस्तावेजों’ की जरूरत थी। मोदी ने मंगलवार को फोन पर शरीफ को रमजान की शुभकामनाएं दीं और इस मुबारक मौके पर पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा करने के फैसले से उन्हें अवगत कराया।

Exit mobile version