मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया

MODI-12345

मुख्यमंत्री जे जयललिता के साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की देर रात उनके निधन पर गहरा दुख जताया.उन्होंने कहा कि इससे भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा हो गया है.चेन्नई के एक निजी अस्पताल में सोमवार देर रात अंतिम सांस लेने वाली अन्नाद्रमुक प्रमुख की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि लोगों से उनका जुड़ाव, गरीबों, महिलाओं तथा वंचितों के कल्याण के लिए उनकी चिंता को हमेशा प्रेरणा सोत के रूप में याद किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वह उन असंख्य मौकों को हमेशा संजोकर रखेंगे जब मुझे जयललिता जी के साथ बातचीत का अवसर मिला. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.कई ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा सेल्वी जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं. उनके निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया है.उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं और भावनाएं तमिलनाडु की जनता के साथ हैं.

राष्ट्रपति, सोनिया, राहुल, केन्द्रीय मंत्रियों ने जयललिता के निधन पर शोक जताया.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा विभिन्न अन्य नेताओं ने सोमवार देर रात तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया. और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

तमिलनाडु राजनीति की दिग्गज नेता के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री कुमारी जयराम जयललिता के दुखद निधन पर तहेदिल से शोक.उपराष्ट्रपति अंसारी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि जयललिता का निधन भारत की जनता के लिए अपूरणीय क्षति है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा मैं सेल्वी जे जयललिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं.राहुल गांधी ने कहा आज हमने बहुत बड़ा नेता खो दिया. महिलाएं, किसान, मछुआरे और वंचित लोगों ने उनकी आंखों से सपने देखे. हम जयललिता की कमी महसूस करेंगे.

गृह मंत्री राजनाथसिंह ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया और कहा वह समाज के कमजोर वगरें की शक्तिशाली आवाज थीं.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया.केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *