मुम्बई आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद ने भारत को जम्मू कश्मीर में कश्मीरी आतंकवादियों द्वारा एक ऐसे लक्षित हमले की धमकी दी है जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा.सईद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मीरपुर में कल एक रैली को संबोधित करते हुए धमकी देते हुए कहा, (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ने वह किया जो उन्हें करना था. अब कश्मीर में एक सर्जिकल स्ट्राइक करने की मुजाहिदीनों की बारी है.’
आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा संस्थापक सईद ने अपने समर्थकों द्वारा जेहाद.जेहाद के नारों के बीच एक आक्रामक लहजे में कहा, ‘मुजाहिदीन जो सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. वह सर्जिकल स्ट्राइक भारत के हमले जैसा नहीं होगा जिसे विश्व द्वारा स्वीकार तक नहीं किया गया.
हाफिज सईद पर एक करोड़ डालर का इनाम है. सईद ने पिछले सप्ताह कश्मीर में कथित अत्याचारों पर भारत को ठंडी प्रतिक्रिया देने के लिए नवाज शरीफ सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि घाटी के लोगों को पाकिस्तान के पूर्ण व्यावहारिक समर्थन की जरूरत है.भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के तत्काल बाद सईद ने मोदी सरकार को पाकिस्तानी सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी.