अफगानिस्तान से आये लोगों के लिए भारत ने शुरू की ई-आपातकालीन एक्स-मिस्‍क वीजा कैटेगरी

भारत सरकार ने अफगानिस्तान में चल रहे संकट के बीच एक अहम कदम उठाया है. सरकार ने भारत में प्रवेश करने के लिए इच्‍छुक लोगों के वीजा आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के लिए ई-आपातकालीन एक्स-मिस्‍क वीजा नाम से इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई कैटेगरी शुरू की है.

यह घोषणा अफगानिस्‍तान में तालिबान के सत्ता में आने के 2 दिन बाद की गई है. जब अफगानिस्‍तान छोड़ने के लिए हजारों अफगानी सोमवार को काबुल के मुख्य हवाई अड्डे पर पहुंचे लेकिन हवाई जहाज में जगह न मिलने पर उनमें से कुछ जहाज से लटक गए और गिरकर दर्दनाक मौत का शिकार हुए.

अफगानिस्‍तान से अमेरिकी सेना की रवानगी ने कट्टरवादी इस्‍लामी समूह तालिबान को इतना ताकतवर बना दिया कि कुछ ही समय में उन्‍होंने देश की सत्ता हथिया ली. इसके बाद बदहवास हुए नागरिक अपना देश छोड़ने के लिए ऐसे बेताव हुए कि काबुल एयरपोर्ट पर पैर रखने की जमीन नहीं बची.

गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने समाचार एजेंसी एएनआई से मंगलवार को कहा कि सरकार ने अफगानिस्‍तान के इन हालातों को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की. साथ ही e-Emergency X-Misc Visa नाम से इलेक्ट्रॉनिक वीजा पाने की एक नई कैटेगरी शुरू की.

ताकि देश में प्रवेश करने के इच्‍छुक लोगों के वीजा आवेदनों पर जल्‍दी काम किया जा सके.वैसे तो राजधानी काबुल में किसी तरह की प्रताड़ना या बड़े हमलों की खबर नहीं है लेकिन विद्रोहियों के लगातार आगे बढ़ने, जेलों से खूंखार कैदियों को रिहा करने और हथियार लूटने के कारण बने दहशत भरे माहौल के कारण यहां बचे हुए लोग घर पर ही छिपे हुए हैं.

वहीं तालिबानियों के कब्‍जे के बाद कुछ समय तक बंद रहे काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिर से फ्लाइट्स शुरू हो गईं हैं. इसी दौरान मिलिट्री जेट से लोग लटक गए और फिर आसमान में ऊंचाई से गिर गए.

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का बचाव करते हुए कहा है कि जिस गति से काबुल का पतन हुआ उसमें अफगानिस्‍तान की सरकार की ही गलती है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *