कुलभूषण जाधव की फांसी पर आखिरी फैसला आने तक इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने रोक लगा दी है। ICJ के फैसले के बाद नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज से बात की और इस फैसले पर संतोष जताया। सुषमा स्वराज ने कहा ये फैसला भारत और कुलभूषण जाधव की फैमिली के लिए बड़ी राहत है। पाकिस्तान ने कहा है कि हम इस मामले में पुख्ता सबूत पेश करेंगे।
बता दें कि ICJ ने कुलभूषण केस में आज 3.30 मिनट पर अपना ऑर्डर पढ़ना शुरू किया। जज रोनी अब्राहम ने कहा पाकिस्तान जाधव को कॉन्स्यूलर एक्सेस दे। आखिरी फैसले तक जाधव को फांसी नहीं देने की बात ध्यान रखे।PAK फॉरेन ऑफिस के स्पोक्सपर्सन ने कहा कुलभूषण जाधव का केस इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में ले जाकर भारत अपना असली चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान ICJ में मजबूत सबूत पेश करेगा।भारत कुलभूषण का मामला मानवीय आधार पर पेश करके दुनिया का ध्यान खींचना चाहता है। भारत एक ऐसे इंसान को बचाने की कोशिश कर रहा है, जिसकी वजह से कई निर्दोष पाकिस्तानी नागरिकों और अफसरों की जान गई।एक्टर्नल मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन गोपाल बागले ने कहा ये आदेश एकदम साफ है कि अंतिम फैसला नहीं आने तक कुलभूषण का जीवन सुरक्षित रहना चाहिए। ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी राहत है, मुझे लगता है कि हर भारतीय को इस फैसले से काफी राहत मिली होगी।
आपको याद होगा कि सुषमा स्वराज ने पार्लियामेंट में कहा था कि कुलभूषण की जान बचाने के लिए भारत हर संभव कोशिश करेगा। आज सुषमा जी ने ये आश्वासन दोहराया कि मोदी सरकार कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए कोई भी ऐसा प्रयास नहीं छोड़ेगी। जाधव के अधिकारों का हनन जो पाकिस्तान ने कहा, उसको सही करने की दिशा में ये पहला जरूरी कदम है।
हम आशा करते हैं कि इसके बाद PAK ने जो उल्लंघन किए हैं अंतरराष्ट्रीय कानूनों के, उन्हें सही करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।मुझे लगता है कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने भी ये सुना होगा कि इंटरनेशनल कोर्ट ने क्या कहा है। इस ऑर्डर में साफ किया गया है कि दोनों देशों को फैसला मानना होगा। भारत अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करता है।
हम ये मानकर चलेंगे कि जो ऑर्डर है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सभी लोगों को उसका पालन करना चाहिए। अब ये मामला इंटरनेशनल कोर्ट में है, इसलिए आगे क्या होगा ये कहना ठीक नहीं है। हम कॉन्स्यूलर एक्सेस के लिए पाकिस्तान से पहले भी बोल चुके हैं। इस वक्त मामला इंटरनेशनल कोर्ट में है।
अरुण जेटली ने कहा इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले ने निष्पक्षता का प्रदर्शन किया है, जिससे पाकिस्तान इनकार कर रहा था। हरीश साल्वे को बधाई, आपने भारत को गर्व करने का मौका दिया। सुषमा स्वराज और उनकी पूरी टीम को बधाई।