जम्मू कश्मीर के सभी गिरफ्तार अलगाववादी नेता रिहा

Mirwaaj-Umar-Farooq-and-Yas

गिरफ्तार किए गए जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को रिहा कर दिया गया है। रिहा किए गए नेताओं में मीरवाएज उमर फारुक और यासिन मलिक शामिल हैं। हालांकि अभी सैयद अली शाह गिलानी को रिहा नहीं किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान का झंडा फहराने वाली अलगाववादी आसिया अंद्राबी के घर पर भी आज पुलिस ने छापेमारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके हुर्रियत नेताओं को नजरबंद करने के लिए मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की आलोचना की थी। गौरतलब है कि एनएसए की प्रस्तावित बैठक 23 अगस्त को होनी है।

लेकिन इस बैठक से पहले ही एक बार फिर से पाक उच्चायोग ने कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेताओं को सरताज अजीज से मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाकर इस बैठक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वार्ता से पहले पाक उच्चायुक्त द्वारा हुर्रियत नेताओं को भेजे इस न्योते से भारत बेहद नाखुश है। भारत ने दो टूक कहा है कि यदि हुर्रियत नेताओं से पाकिस्तान ने बातचीत की तो वह उपयुक्त जवाब देगा। विदेश मंत्रालय के अधिकारी मानते हैं कि अगर पाकिस्तान अपने रवैये पर कायम रहता है, तो भारत आगे कुछ और फैसला कर सकता है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …