ठाणे में तीन मंजिला इमारत गिरी

thane-building-news

महाराष्ट्र के ठाणे में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत की खबर है। घटना सोमवार की देर रात दो बजे हुई। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों की बारिश के कारण इमारत गिरी। बता दें कि पिछले हफ्ते भी ठाणे में एक इमारत गिर गई थी जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात जो इमारत गिरी वह 50 साल पुरानी थी। अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके से 5 लोगों को बचाया जा चुका है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि महानगरपालिका की ओर से इमारत खाली करने को लेकर नोटिस भी दिया गया था। पिछले दिनों कुछ लोगों ने इमारत खाली भी की थी लेकिन फिर भी कई फैमिली इसमें रह रहे थे जो सोमवार को हादसे का शिकार बने।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …