भारत ने पांच देशों के प्रभावशाली गुट ब्रिक्स की अध्यक्षता ग्रहण कर ली है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि 15 फरवरी को, भारत ने अगले 11 महीनों के लिए ब्रिक्स की अध्यक्षता को ग्रहण कर लिया है.’’
भारत वर्ष के अंत में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और इसका आयोजन स्थल अभी तय नहीं किया गया है.इससे पहले रूस ने ब्रिक्स की अध्यक्षता संभाली थी.