भारत-जर्मनी में 18 करारों पर हस्ताक्षर

modi-merkel759

भारत और जर्मनी ने अपने संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए सोमवार को कौशल विकास, रेलवे, विज्ञान एवं तकनीक, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और कृषि समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के 18 करारों पर हस्ताक्षर किए.जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद इन समझौतों का आदान-प्रदान किया गया. दोनों देशों ने जर्मन कंपनियों को भारत में कारोबार के लिए त्वरित सुविधा देने के लिए फास्ट ट्रैक पण्राली स्थापित करने की भी घोषणा की.

जर्मन भाषा को भारत में और आधुनिक भारतीय भाषाओं को जर्मनी में बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों ने एक करार किया. दोनों देशों ने सौर ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी सहयोग का करार किया.भारत और जर्मनी ने कौशल विकास तथा व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एक समझौता किया. इसके साथ ही दोनों देश सुरक्षा, उड्डयन सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी सहयोग करेंगे.

विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में आपसी सहयोग को आगे ले जाने के लिए दोनों देशों ने इंडो जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर की अवधि को बढ़ाने तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने का भी करार किया. भारत और जर्मनी ने साथ ही कृषि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का फैसला किया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …