टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन भारत की पहली इनिंग के 334 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर और तेम्बा बायूमा क्रीज पर हैं। मैच फिरोजशाह कोटला में खेला जा रहा है।इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी विकेट खोकर 334 रन बनाए। मेहमान टीम के लिए एबॉट और पीड ने जबरदस्त बॉलिंग की। एबॉट ने 40 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि पीड ने 117 रन देकर 4 विकेट झटके। पहले दिन 84 ओवर्स का खेल हो सका था। कम रोशनी के चलते मैच छह ओवर पहले ही खत्म करना पड़ा। भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 231 रन था। भारत के लिए बेस्ट स्कोरर अजिंक्य रहाणे (127) और आर. अश्विन (56) रहे।
पीड ने दोनों भारतीय ओपनर को आउट किया। भारत को पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा। वे 12 रन बनाकर पीड की बॉल पर आउट हुए। हाशिम अमला ने उनका कैच लिया। शिखर धवन 33 रन बनाकर पीड की बॉल पर LBW आउट हुए। भारत संभल पाता कि एबॉट ने चेतेश्वर पुजारा को 14 रन के निजी स्कोर पर एक नीची रहती बॉल पर बोल्ड कर दिया।
पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने जबरदस्त शुरुआत की। घरेलू मैदान पर टेस्ट में पहली बार कप्तानी कर रहे विराट ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने पीड की बॉल पर विकेटकीपर विलास ने जोरदार डाइव लगाते हुए कैच लपका। विराट 62 बॉल में 7 चौके की मदद से 44 रन बना सके। रवींद्र जडेजा 24 रन बनाकर एबॉट की बॉल पर एल्गर के हाथों कैच आउट हुए।
पहले दिन नॉट आउट लौटने वाले रहाणे ने 182 बॉल में 10 चौके और दो सिक्स की मदद से सेन्चुरी पूरी की। ये उनके टेस्ट करियर की 5वीं सेन्चुरी है। इसके बाद पीड के एक ही ओवर में दो सिक्स लगाकर भारत का सकोर 270 रन के पार पहुंचा दिया। इसी दौरान कप्तान हाशिम अमला ने बॉलिंग में बदलाव करते हुए इमरान ताहिर को बॉल थमाई। इमरान की एक शानदार बॉल पर रहाणे का कैच एबी डिविलियर्स ने लपका। रहाणे 215 बॉल में 11 चौके और 4 सिक्स की मदद से 127 रन बनाकर आउट हुए।