इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कोलकाता में मारे छापे

cash-money-in-india

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कोलकाता और उसके पास दो जगहों पर लॉटरी स्कैम के शक में छापे मारे। इस दौरान डिपार्टमेंट ने अलमारी और बोरों में भरकर रखे गए 20 करोड़ रुपए का कैश भी सीज किया। ये रकम 16 बोरों, 27 ट्रेवेल्स बैग और 2 अलमारियों में भर कर रखी गई थी। रेड के दौरान 100 लोगों की टीम और नोट गिनने के लिए 10 मशीनें ले जाई गईं थी। छापेमारी की यह कार्रवाई दो फर्म जनरल सिस्टम्स और फ्यूचर प्लस इंटरप्राइजेज पर की गई।

इनटम टैक्स डिपार्टमेंट को आईबी ने कोलकाता में चलाए जा रहे लॉटरी स्कैम के मामले में इनपुट दिया था। सुरक्षा एजेंसियों को इस लॉटरी स्कैम के तार तमिलनाडु तक फैले होने को लेकर जानकारी दी है। इसी इनपुट के आधार पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और कोलकाता आईटी विंग ने गुरुवार सुबह छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक लॉटरी प्रॉफिट से जुड़ा यह पूरा रैकेट 1000 हजार करोड़ का हो सकता है। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां लॉटरी के सिंडिकेट से जुड़े लोगों पर निगाह रख रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह पैसा मनी लॉन्ड्रिंग या हवाला में तो नहीं किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा सिलिगुड़ी में भी इनकम टैक्स के मामलों से जुड़ी एक टीम भेजी गई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …