इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू यादव से जुड़े मामले में दिल्ली-एनसीआर के 22 ठिकानों पर की छापेमारी

लालू यादव से जुड़ी कथित बेनामी प्रॉपर्टी मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली-एनसीआर के 22 ठिकानों पर छापेमारी की। उनके कुछ करीबी बिजनेसमैन और पार्टी नेताओं के घर रेड की गई। आईटी डिपार्टमेंट को लालू की 1000 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी का शक है। बीजेपी का आरोप है कि यादव फैमिली ने फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों के जमीन सौदे किए। 

आईटी अफसरों ने बताया कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे दिल्ली-गुड़गांव और आसपास के इलाकों के 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई। इस दौरान लालू यादव के करीबी रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों की तलाशी ली गई। इसमें आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता भी शामिल हैं। रेड में पुलिस के साथ हमारे 100 अफसर शामिल थे।

एक आईटी अफसर ने कहा- लालू यादव पर बेनामी प्रॉपर्टी और टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। डिपार्टमेंट को शक है कि बेनामी प्रॉपर्टी 1000 करोड़ की हो सकती है। लालू से जुड़े कारोबारियों के यहां कार्रवाई की गई।पिछले हफ्ते बीजेपी ने लालू यादव, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप पर बेनामी प्रॉपर्टी में शामिल होने के आरोप लगाए थे। केंद्र से जांच की मांग भी की थी।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि ये ट्रांजैक्शन और प्रॉपर्टी की खरीद उस वक्त हुई, जब लालू यादव रेलमंत्री थे। नीतीश कुमार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। लालू की राजनीति लूट की राजनीति हो गई है।बिहार के अलावा दिल्ली के बिजवासन में फर्जी कंपनियों के जरिए जमीन खरीदी गई। यादव फैमिली की ये कंपनियां उनके ऑफिशियल एड्रेस पर दर्ज हैं।

कंपनियों में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ, न ही कोई इम्पलॉई है। ये सिर्फ बेनामी जमीन सौदों के लिए बनाई गईं।सुशील मोदी ने भी पटना के सबसे बड़े अंडर कंस्ट्रक्शन मॉल को लेकर गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे। उनका दावा था कि मॉल की मिट्टी गलत तरीके से चिड़ियाघर को बेची गई।

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा जिन्होंने आरोप लगाए, अगर उन्हें लगता है कि ये सही हैं तो उन्हें आगे बढ़ना चाहिए। कानून का सहारा लें, सिर्फ बयान नहीं दें। सभी आरोप कंपनी कानून से जुड़े हैं, जो केंद्र के दायरे में आता है।आरोपों के बारे में लालूजी और आरजेडी ने जवाब दे दिया है, इस पर किसी तीसरे पक्ष के बोलने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि लालू यादव की पार्टी आरजेडी बिहार में जेडीयू के साथ सत्ता में है। उनके बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप बिहार सरकार में मंत्री हैं।बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी गई। बिहार में भी प्रेम चंद गुप्ता को मुखौटा बनाकर जमीन सौदे हुए। अगर एजेंसियों के पास दस्तावेज हैं, तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए।

6 फर्जी कंपनियों के जरिए प्रॉपर्टी खरीदी गई।अब नीतीश कुमार भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि करप्शन और गैर कानूनी जमीन सौदों में फंसे लोगों के साथ मिलकर बिहार में क्यों सरकार चला रहे हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *